धनौरी पी.जी कॉलेज में विशिष्ट सेवा क्रियान्वयन समिति द्वारा अनाथ आश्रम ‘वात्सल्य वाटिका’ में खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम चलाया गया

Advertisement

हरिद्वार । धनौरी पी.जी कॉलेज धनौरी की विशिष्ट सेवा क्रियान्वयन समिति द्वारा सामाजिक सेवा कार्यक्रम ‘एक पहल” के अंतर्गत बहादराबाद स्थित अनाथ आश्रम ‘वात्सल्य वाटिका’ में खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम चलाया गया। महाविद्यालय में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव आदरणीय श्री आदेश कुमार सैनी और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस अवसर पर सचिव महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है और इससे हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सामाजिक सेवा की भावना को बल मिलता है और समाज के वंचित वर्गों को सहयोग भी प्राप्त होता है। प्राचार्य महोदय ने ‘एक पहल’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि महाविद्यालय की यह विशिष्ट गतिविधि है 

समिति के संयोजक डॉ० अमित कुमार भगत और खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के संयोजक डॉ० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में समिति के सदस्यों डॉ० विजय कुमार डॉ० कल्पना भट्ट डॉ० प्रमोद कुमार डॉ० रवि शेखर डॉ०प्रमोद कुमार तथा डॉ रुचि शर्मा ने अपना महत्वपूर्ण सक्रिय सहयोग प्रदान किया। खाद्य सामग्री के वितरण में उपनल कर्मचारी शेखर, संजीव ट्रालिया और छात्र रिया, सचिन, खुशनुमा तथा अंशुल ने सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Previous articleशारदीय कांवड़ मेले के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द: जिलाधिकारी
Next articleसिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट के उत्पादों की मार्केटिंग और गुणवत्ता को लेकर बैठक आयोजित