पीने के पानी में कीड़े आने से मोहल्लेवासियों में रोष

Advertisement

हरिद्वार। हरिद्वार में पेयजल विभाग द्वारा घरों में सप्लाई किए जा रहे पीने के पानी में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। घटना मोहल्ला कड़छ बड़ा रविदास मंदिर ज्वालापुर की है, जहां एक घर में टोंटी से पानी के साथ छोटे-छोटे कीड़े निकल रहे हैं।

मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया वह जल निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी की कई तरह से उपयोग करते हैं। जब बिजली नहीं होती तो वह उसी पानी को पीते भी हैं।
आज रविवार को बर्तन में पानी भरते हुए कुछ छोटे छोटे पकड़े चावल के दाने पानी में तैरते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि मैं और मेरा परिवार कई दिनों से बीमार चल रहा है इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। सभी लोग पानी को छानकर ले रहे हैं। जिसको लेकर मोहल्ले वासियों में पेयजल विभाग प्रति रोष है तथा विभाग की लापरवाही बताई । निवासियों का कहना है कि  इससे पहले भी मोहल्ले की टंकी से दूषित पानी आया था, जिसकी शिकायत मौखिक रूप से की थी निगम ने ठीक कराया था। उन्होंने जल निगम से सुधार की मांग की है।

Previous articleनरेंद्र मोदी के विजन और विकास की जीत है दिल्ली: कुसुम कण्डवाल
Next articleपद संभालते ही एक्शन में आये मेयर सौरभ थपलियाल