बैंक कर्मचारियों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया

Advertisement

हरिद्वार। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान बैंक के कर्मचारियों द्वारा सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए सौरभ मिश्रा ने कहा की पिता की मौत के बाद बैंक में चली आ रही एफडी में मेरा नाम अंकित है। लेकिन एक एफडी में मेरा नाम बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अंकित नहीं किया गया है। बैंक कर्मचारी अब एफडी को लेकर मेरे साथ ठीक रवैया नहीं अपना रहे हैं। कई बार बैंक के चक्कर लगा चुका हूं। सभी डाक्यूमेंट्स भी जमा किए गए हैं। उसके बावजूद भी बैंक कर्मचारी एफडी की धनराशि नहीं दे रहे हैं। ब्याज भी रोक दिया गया है और एफडी भी होल्ड कर दी गई है। कई चक्कर लगाने के बावजूद बैंक कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है। सौरभ मिश्रा ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की लापरवाही, मदद ना करना, बार-बार डॉक्यूमेंट मांगना और सही जानकारी बैंक कर्मचारियों द्वारा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी मेरा मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।

Previous articleयुवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 6 से
Next articleधूमधाम से मनाया जाएगा कांग्रेस परिवार का होली मिलन समारोह, 10 मार्च को “फूलों की होली” में हरीश रावत सहित जुटेंगे कई कांग्रेसी दिग्गज