मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में राजकुमार के खेत के पास वाले तालाब का जीर्णोद्धार

Advertisement

:

मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में हुआ तालाब का जीर्णोद्धार: विकास खण्ड खानपुर के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में स्थित खसरा संख्या 162 में राजकुमार के खेत के पास स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कार्य मनरेगा योजना के तहत किया गया है। इससे पहले इस गांव में जलभराव की समस्या थी, जिससे ग्रामवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास खण्ड खानपुर के अधिकारियों ने तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ किया। अब इस तालाब के निर्माण के बाद जल निकासी में सुधार हुआ है और जलभराव की समस्या का समाधान हो गया है।

तालाब के जीर्णोद्धार से ग्रामवासियों की आजीविका में हुआ सुधार: ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में इस तालाब के निर्माण से न केवल जल निकासी की समस्या दूर हुई है, बल्कि ग्रामवासी इसमें मत्स्य पालन का कार्य भी कर रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है और उनकी आजीविका में सुधार हो रहा है। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं भूजल स्तर में भी सुधार हो रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि जनपद में मनरेगा योजना के तहत इस प्रकार के कई तालाबों का निर्माण कार्य चल रहा है, जो निर्माणाधीन हैं। इन कार्यों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, भूजल स्तर में सुधार और स्थानीय जल स्रोतों का पुनः उद्धार करना है। साथ ही, यह सामूहिक पर्यावरणीय गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी सहायक हो रहा है, जिससे ग्रामीण परिवेश सशक्त बन रहा है।

Previous articleमा0 मुख्यमंत्री के सेवा सुशासन को सार्थक कर रहा जिला प्रशासन का जनता दर्शन
Next articleमहानगर देहरादून को संगठनात्मक स्तर से आगे लाने का काम किया है और आने वाले समय में भी यही कार्यशैली अपनाई जाएगी: अग्रवाल