मुख्यमंत्री से विधायक, मेयर देहरादून और पार्षदगणों ने भेंट कर आभार व्यक्त किया

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को सचिवालय में विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल और पार्षदगणों ने भेंट कर मियांवाला का नाम जनभावनाओं के अनुरूप रामजीवाला किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Previous articleडीएम की कार्रवाईः आफत ले ही आयी
Next articleबीएचईएल ने ±800 केवी, 6000 मेगावाट भादला-फतेहपुर एलसीसी एचवीडीसी टर्मिनल स्टेशन के साथ-साथ भादला और फतेहपुर में एसी ट्रांसमिशन के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए