सीडीओ की अध्यक्षता में हुई HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित DGRG की बैठक

Advertisement

हरिद्वार ।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित District community resource group(DGRG) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया और मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई :

१- PLHIV जो गरीब हैं के लिए राशन की व्यवस्था किए जाने हेतु चर्चा की गई ।

२- PLHIV हेतु महाराष्ट्र राज्य की भाँति गरिमा ग्रह की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई ।

३-HIV से ग्रसित बच्चों के लिए जिनके अभिभावक जो अब नहीं है के लिए pansion की व्यवस्था ।

४- PLHIV के हॉस्पिटल में आवा- गमन हेतु मुफ्त ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।

समस्त बीनुओं पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिले में पंजीकृत PLHIV का ब्लॉक स्तर पर सर्वे कर लिस्टिंग की जाए , एवं stigma/discrimination को ध्यान में रखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिए गए। तथा उक्त कार्यवाही हेतु SCRG को अग्रसारित किया जाए ।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी- Dr RK Singh ,जिला क्षयरोग अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी Dr Anil verma ,दिशा से डॉ हेमंत खर्कवाल, DPS-अवनीश , kiran, shekhar, Deepak एवं जनपद में कार्य कर रहे एनजीओ, समुदाय के सदस्य आदि उपास्थि रहे ।

Previous articleजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जनपद में विभागीय राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण हेतु साप्ताहिक समीक्षा बैठक
Next articleजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी “support to poor prisioners scheme ” के तहत जनपद स्तरीय empowered commitee की बैठक हुई