हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल पहुंचाया सिटी अस्पताल,दिलवाया गया फस्टेट उपचार

Advertisement

*परिजनों एंव स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस के सराहनीय कार्य की, की गयी प्रशंसा*

आज दिनांक 22.04.2025 को सुबह लगभग 8:30 बजे भगत सिंह चौक पर एक ई रिक्शा पलट गया जिसमें एक सवारी जिसका नाम शिव भोला सिंह S/O श्री राम निहोर निवासी कृपाल आश्रम महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के सर पर काफी गंभीर चोट आ गई।

जिसको तत्काल अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह द्वारा तुरंत कांस्टेबल शेर सिंह के साथ उठाकर ई रिक्शा पर बैठ कर सिटी हॉस्पिटल ले गये जहां उसके सर पर टांके व आवश्यक उपचार कराकर उसके पारिवारिक जनों को फोन कर अस्पताल बुलाकर उक्त व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया।

Previous articleप्राणिक हीलिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
Next articleमा0 सीएम की अपेक्षानुसार, राष्ट्रीय महत्व के प्राजेक्ट पर सभी रूकावटे समयबद्ध करें दूरःडीएम