4 फ़रवरी को पेड गिरने के कारण मृतक आँचल के परिजनों को सहायता राशि 04 लाख का चैक क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से दिया गया

Advertisement

हरिद्वार । 4 फ़रवरी की सांय में पेड गिरने के कारण मृतक आँचल के परिजनों को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में सहायता राशि 04 लाख का चैक क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से वितरित करवा दिया गया है।

Previous articleआज सातवें दिन बॉक्सिंग खेल का सेमी: फाइनल 1:00 बजे से प्प्रारंभ होंगे
Next articleओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही