ऋषिकेश: भागदौड़ भरी ज़िंदगी में एक शख़्स ऐसे भी हैं जो लोगों को ख़ुश रहने की तरकीब सिखा रहे हैं और इसे ही वे दुनिया का सबसे बड़ा धर्म मानते हैं। कई देशों में अपने लेक्चर के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखा रहे स्प्रिचुअल स्पीकर एवं आध्यामिक गुरु मास्टरजी हैप्पीनेस का संदेश लेकर ऋषिकेश पहुंचे और यहां गंगा तट पर अपने अनुयाइयों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
गौरतलब है कि 2007 में आत्मबोध (ज्ञानोदय) प्राप्त करने के बाद से MAAsterG जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।
ऋषिकेश के जगन्नाथ आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आज की प्रमुख सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डाला, विशेषकर युवाओं में तेजी से बढ़ रहे मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद, नींद की परेशानियाँ, आत्मघाती विचार और नशे की लत जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।
उन्होंने दावा किया कि उनके टिप्स पर अमल कर प्रत्येक व्यक्ति इस भाग दौड़ वाले जिंदगी में खुश रह सकता है। यह भी दावा किया कि कई ऐसे लोग जो सुसाइड पॉइंट पर खड़े थे। उन्होंने टिप्स को सुना इसके बाद उनके जीवन शैली बदल गई। यह टिप्स एक स्पीच के रूप में उनके सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध है। जिसे निशुल्क सुना जा सकता है। हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में यह टिप्स दिए गए हैं। उनका टारगेट खुशनुमा जीवन जीने के टिप्स 800 करोड लोगों तक पहुंचने का है। जिससे हमारे देश में कोई भी व्यक्ति दुखी ना रहे।
मास्टर जी के मुताबिक अब तक रहे दुबई अमेरिका कुवैत और फिलीपींस जैसे देशों में अपनी स्पीच के माध्यम से लाखों लोगों को खुशनुमा जीवन जीने की कला सीख चुके हैं। मास्टर जी का मूल नाम राजेश कुमार है।
उनके अनुयाई बताते है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से MAAsterG की वाणियाँ आज लाखों लोगों के जीवन में बदलाव ला चुकी हैं। उनकी बातों को सुनकर लोगों ने जीवन की कठिन से कठिन स्थितियों का सामना शांति और सहजता से करना सीखा है। वे इस बात के लिए जाने जाते हैं कि वे गूढ़ आध्यात्मिक विचारों को भी सरल, व्यावहारिक और रोज़मर्रा की भाषा में समझा देते हैं। उनकी शिक्षाएँ किसी धर्म या संप्रदाय तक सीमित नहीं हैं , बल्कि वे हर व्यक्ति से सीधे संवाद करती हैं, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
जल्द ही मास्टर जी अपने ऋषिकेश में एक शिविर कर के यहां के युवाओं को अपनी वाणी से संदेश देगे। आप मास्टरजी को यूट्यूब के माध्यम से भी सुन कर अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।