पुलिस ने 37 भवन स्वामियों व ठेकेदारों का किया चालान

Advertisement
 चमोली : पुलिस की ओर से डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी क्षेत्र से आये लोगों केबसत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत जिले में पुलिस की ओर से वृहद स्तर पर डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों,फड़-फेरी वालों,मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही। इस दौरान पुलिस ने जँहा 246 व्यक्तियों के सत्यापन किये, वंही 37 मकान मालिकों व  ठेकेदारों जिनके द्वारा अपने किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया था। उनके विरुद्ध चलान की कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों को अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा किरायेदारों का समय से सत्यापन कराने संबंधी निर्देश भी दिये।

Previous articleसुभाष बने विहीप के पोखरी प्रखंड के अध्यक्ष
Next articleपोखरी में 14 सितम्बर से सात दिवसीय शरदोत्सव मेले का आगाज