धनौरी स्थित हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Advertisement

हरिद्वार धनौरी स्थित हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

धनौरी पीजी कॉलेज में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कार्यक्रम में भाग । इस दौरान उन्होंने समाज में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि महिलाओं के सम्मान में शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से यह पहल की जा रही है । आज उत्तराखंड और भारत की महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया ।


Previous articleसीएम की जनमानस प्रथम के मंत्र को सार्थक करता जिला प्रशासन, प्रत्येक जनता दर्शन में जनमानस का बढता विश्वास
Next articleजिलाधिकारी ने बैठक बुलाकर सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश