VIDEO: दिनदहाड़े LIC अधिकारी के घर पर हुई लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Advertisement

रुड़की: शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी के घर के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया है. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वह घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है. बता दें कि इस वक्त मकान मालिक दुबई गए हुए है.

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एमएस शाह सेवानिवृत्त एलआईसी के अधिकारी हैं. वे 19 नवंबर को अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए दुबई गए थे. रात को घर की रखवाली के लिए उन्होंने एक चौकीदार भी रखा हुआ था. गुरुवार की रात जब चौकीदार रखवाली करने मकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए. उसने फोन पर मकान मालिक को इसकी सूचना दी.

सीसीटीवी कैमरे की आरोपी की पहचान

घर में चोरी की सूचना के बाद उन्होंने अपने परिचित डॉक्टर फरीद हाशमी को मौके पर भेजा. इसके बाद वे वहां पहुंचे और इस पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

सीसीटीवी चैक करने पर पुलिस को पता चला कि गुरुवार दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच एक चोर द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर रही है. वहीं दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मचा है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में चोरी की जानकारी मिली है. इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleसावधान: चंडी और मनसा देवी आने वाले श्रद्धालुओं को होना पड़ेगा परेशान, इस दिन तब बंद रहेंगे उड़नखटोले
Next articleबेरोजगारी के तंग आकर बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले थे युवा, तीन तमंचो और पांच जिंदा कारतूस सहित हुए गिरफ्तार