एसडीआईएमटी में फायर सैफ्टि के उपर कार्यशाला का आयोजन

Advertisement

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार फायर सैफ्टि कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर मायापुर फायर स्टेशन से बीरबल सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को फायर सैफ्टी के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने बताया कि यदि आपके आस-पास आग लग जाती हैं तो आपको सबसे पहले 112 नम्बर पर कॉल करनी चाहिए। उन्होंने बताया 112 नम्बर पर कॉल करके आप एक साथ तीन आपातकालीन सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आग, एबुंलेंस एवं पुलिस को इस नम्बर पर कॉल कर बुला सकते है। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से फायर एक्सटिंगुशर को चलवाकर भी चलवाया तथा बताया कि यदि आग लग जाति है तो इसका इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है।

इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दकी, दिव्या राजपुत, अनुराग गुप्ता, विकास अग्रवाल, त्रिशु अवस्थी, वैशाली, दिलखुश, पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleधूमधाम से मनाया जाएगा, हनुमान जन्मोत्सव: डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज
Next articleराज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर “जन सेवा” थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया