ऋषिकेश बसंतोत्सव 2023: पांच दिनों तक मनाया जाएगा बसंतोत्सव, दंगल से लेकर कवि सम्मेलन की रहेगी धूम

Advertisement

ऋषिकेश: ऋषिकेश बसंतोत्सव 2023 को लेकर आयोजित बैठक में बसंत उत्सव मनाए जाने को लेकर समिति के पदाधिकारियों की बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया. बसंत उत्सव समिति की बुधवार को श्री भरत मंदिर झंडा चौक के सभागार में बैठक ‌ का आयोजन ‌किया गया.

जिसमें मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि 24 जनवरी 2023 से प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण के साथ मेले का शुभारंभ होगा, 8:00 बजे साइकिल रेस, 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और 11:30 बजे विद्यालय छात्र छात्राओं का कार्यक्रम, शाम 6:00 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या होगी. 25 जनवरी 2022 को स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज स्मृति में रक्तदान शिविर 9:30 से प्रारम्भ होगा और 11:00 बजे कला प्रतियोगिता होगी.

वहीं शाम 5:00 बजे एक शाम शहीदों के नाम, समन्वय संस्था द्वारा आयोजित की जाएगी. तीसरे दिन 26 जनवरी 2022 को 1:00 बजे हृषीकेश नारायण भरत भगवान जी की डोली विधिवत नगर भ्रमण को प्रस्थान करेगी. उसके बाद शाम 4:00 बजे बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 27 जनवरी 2022 को 2:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का प्रारंभ नगर निगम ऋषिकेश में किया जाएगा और 28 जनवरी 2023 को 5:00 बजे दंगल प्रतियोगिता का समापन होगा, और रात्रि 7:00 बजे कवि सम्मेलन के साथ वसंतोत्सव का समापन हो जाएगा.

इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता दीप शर्मा जी के द्वारा की गई. जिसमें बताया गया कि अगली बैठक में सभी को जिम्मेदारियां बांटी जाएंगी. हृषिकेश वसंतोत्सव की इस बैठक में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज,वरुण शर्मा, विनय उनियाल ,धीरेंद्र जोशी ,प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, रामकृपाल गौतम ,चेतन शर्मा, डीबीपीएस रावत,बंशीधर पोखरियाल, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पहलवान रामप्रसाद भारद्वाज जयप्रकाश नारायण ,जय कुमार तिवारी, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, धीरज चतरथ,महेश किंगर आदि उपस्थित थे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयुवाओं के लिए बड़ी खबर: UKSSSC ने निरस्त की यह 3 बड़ी भर्तियाँ, अब दोबारा होंगे एग्जाम.. नकलची हुए ब्लेकलिस्ट
Next articleट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चला अभियान, 38 चालान कर 20 हजार वसूले