मसूरी: मसूरी देहरादून मार्ग पर देहरादून से मसूरी की ओर आ रही एक कार भट्टा गांव के पास बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना के दौरान कार में सात लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आईटीबीपी, फायर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गहरी खाई से निकाला और 108 के माध्यम से मसूरी उपजिलाचिकित्सालय पहुंचाया. यहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
वहीं एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली की भट्टा गांव के पास कार दुर्घटना हो गई है. जिसके तुरंत ही बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों और आइटीबीपी फायर पुलिस की मदद से घाटलों को खाई से निकालकर बुक जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि सात लोग कार में सवार थे और सातों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
वहीं उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतींद्र सिंह ने बताया कि घायलो में से ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.