मां पूर्णागिरी धाम में बड़ा हादसा, यात्रियों के ऊपर चढ़ी अनियंत्रित बस, अब तक पांच की मौत

Advertisement

टनकपुर: उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरी धाम में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित बस मां पूर्णागिरी तीर्थ यात्रियों को रौंदती हुई निकल गई. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सात लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आपकों बता दें की ये सभी तीर्थ यात्री उत्तरप्रदेश के बहराइच और बदायूं के हैं.

यह पूरा हादसा गुरुवार की सुबह का है जहां नवरात्री के दूसरे दिन ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. इस हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए टनकपुर अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोगों ने तो इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया है. वहीं कुछ यात्रियों का इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों और मृतकों की सूची जारी

वहीं अब प्रशासन द्वारा घायलों व मृतकों की सूची जारी कर दी गई है. उक्त दुर्घटना के मामले में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी ने बताया बुधवार की सुबह तीन मृतकों और नौ घायलों को अस्पताल लाया गया. इनमें एक की उपचार के दौरान और एक महिला की रैफर के दौरान कुल पांच लोगों की मौत और सात लोग घायल है. घायलों का उपचार जारी है, वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

दुर्घटना में मृतकों का वर्णन

  • – नेत्रावती पुत्री वीर सिंह,उम्र बीस वर्ष ,निवासी उत्तर प्रदेश.
    – अमरावती पत्नी मोहन सिंह,उम्र 26वर्ष निवासी बदायूं उत्तरप्रदेश.
    – माया राम पुत्र बब्बू,उम्र 29वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश.
    – राम नारायण उर्फ़ बद्री पुत्र रामलखन उम्र 50 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश.
    – रामदेई पत्नी तोताराम उम्र 30वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गयी.
  • घायलों की जानकारी
  • – कौशल्या देवी पत्नी श्री बद्री उम्र 40 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
    – कुसुम देवी पत्नी श्री राम सूरत उम्र 59वर्ष निवासी, बहराइच उत्तर प्रदेश।
    – पार्वती देवी पत्नी श्री लालता प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश बहराइच।
    – सरोज पुत्री बद्री उम्र 4 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
    – राधिका पुत्री बद्री उम्र 5 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
    – प्रियांशी पुत्री मोहन सिंह उम्र 3 वर्ष निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश।
    – रामसूरत पुत्र अशर्फी उम्र 48 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश सहित कुल सात श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है.

इस दर्दनाक हादसे के बात कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने पहुंचे हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश हादसा: भाजपा नेता की पलटी कार, बाल बाल बचे संजीव चौहान समेत 4 लोग
Next articleऋषिकेश: रेलवे ट्रेक पर मिला संदिग्ध शव, ट्रेन से टकराकर मौत की आशंका