ऋषिकेश: नीलकंठ बाइपास मार्ग पर एक विदेशी महिला को एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी कर घायल करने का मामला सामने आया है. विदेशी महिला पर जानलेवा हमला होने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद ही घायल महिला को उपचार के लिए एम्स रेफर किया गया, जहाँ से उसे अब डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पूरा मामला
लक्ष्मणझूला पुलिस के अनुसार रशिया निवासी 27 साल की एक युवती नीलकंठ बाईपास रोड पर निकली थी. इस दौरान भूतनाथ मंदिर के पास उसकी मुलाकात अनुज पुत्र चरण सिंह निवासी तीतरो, नकुड, जिला सहारनपुर यूपी से हुई है. उसके बाद बातचीत के दौरान अनुज ने छेड़छाड़ करते हुए महिला को पीटना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर उसने जानलेवा हमला कर दिया.
हमला करते हुए देख वहां आस-पास के लोग जब बीच बचाव करने गए तो अनुज वहां से फरार हो गया. जख्मी हालत में युवती को स्थानीय लोगों द्वारा लक्ष्मणझूला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराएं दर्ज
आनन-फानन में एएसपी शेखर सुयाल भी एम्स पहुंचे. महिला से पूछताछ करने के बाद अनुज की पहचान होने के बाद तत्काल लक्ष्मण झूला पुलिस की टीम ने उसे ढूँढ कर गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बारे में लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि फिलहाल पीड़िता ने कोई शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने खुद वादी बनकर आरोपी अनुज के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.