LBSNAA मसूरी में युवाओं को मौका, यंग प्रोफेशनल पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Advertisement

देहरादून: लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है. इनमें चार पदों की संख्या है. इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरे जाने का प्रस्ताव है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2023 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

LBSNAA मसूरी में युवाओं को मौका

पद का नाम – युवा पेशेवर (पुस्तकालय)
पद की संख्या- चार
पात्रता मानदंड- आवस्यक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान या सूचना विज्ञान में स्नातक की डिग्री वांछनीय, योग्यता पुस्तकालय प्रबंधन सॉफ्टवेयर कोहा का ज्ञान, सरकारी/अकादमिक/सार्वजनिक/विशेष पुस्तकालय में काम करने का अनुभव।
वेतनमान- 40 हजार रुपये प्रति माह
आयु सीमा- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के 21-45 वर्ष।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित, पर्सनल इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, वॉकइन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा. एक बार उम्मीदवार का चयन होने के बाद उन्हें LBSNAA में यंग प्रोफेशनल के तौर पर रखा जाएगा.

इच्छुक इन चरणों में आवेदन कर सकते हैं-
– सबसे पहले आप LBSNAA की आधिकारिक वेबसाइट lbsnaa.gov.in पर जाएं
– वेबसाइट पर LBSNAA भर्ती 2023 अधिसूचना देखें
– पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक अन्य विवरणों को समझने के लिए अधिसूचना को ध्यान से पढ़े
– आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें
– सुनिश्चित करें कि आप सही और पूरी जानकारी दे रहे हों
– यह सुनिश्चित करने के लिए भरे गए आवेदन पत्रकी समीक्षा करें कि कोई गलतियां या जानकारी अधूरी न हो
– अधिसूचना में उल्लिखित निर्दिष्ट समय सीमा से पहले आवेदन पत्र जमा करें
– भर्ती प्रक्रिया के लिए विचार किए जाने के लिए समय पर आवेदन भेजना सुनिश्चित करें

आवेदन जमा करने की आखरी तारीख 30 जून 2023 है

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और 1 PCS का तबादला
Next articleउत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए 16 अहम फैसले, सीएम मेधावी छात्रवृत्ति सहित इन पर लगी मुहर