देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में एक जून तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. राज्य के कई जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि के अलावा तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. इसकी वजह से ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को एतिहाद बरतने की सलाह भी दी है. चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है. रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज झक्करड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 31 मई को देहरादून हरिद्वार उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश वहीं मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक मई को भी राज्य में मौसम का मिजाज बिजली रहने की संभावना है इसलिए एक मई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.