देहरादून: केदारनाथ में लगातार भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. सभी श्रद्धालुओं को दर्शन दोने के लिए अब हालात यू हो गए हैं कि इसके लिए 24 घंटों में 22 घंटे तक दरबार खुला रखा जा रहा है. रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक भक्तों को गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे है. इसके साथ ही साथ ही भक्तों द्वारा बुक की गई ऑनलाइन व ऑफलाइन पूजाएं भी की जा रही हैं.
बता दें कि केदारनाथ धाम में एक दिन में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार ने श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ और खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल 16 जून तक पंजीकरण पर रोक लगा दी है.
इस मौके पर बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेद्र अजय ने बताया कि यात्रियों की संख्या के हिसाब से दर्शन का समय तय किया जाता है. भीड़ देखते हुए ज्यादा श्रद्धलु दर्शन कर सके इस लिये 22 घंटे तक खुला रखा जा रहा है.