हरिद्वार: विश्वप्रसिद्ध दक्ष प्रजापति और ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर में अब छोटे वस्त्र पहनकर आने वाली युवतियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े इन दोनो मंदिरों में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.
इस निर्णय पर महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी के अनुसार धार्मिक स्थानों पर जाते समय हमे मर्यादा में रहना चाहिए. लिहाजा अगर कोई युवती कम कपड़ों में यहां आई तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
हरिद्वार के इन मंदिरों में केवल उन्हीं युवतियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनका शरीर 80 प्रतिशत ढका होगा. दरअसल इन मंदिरों में कम कपड़े पहन कर आने वाली युवतियों को पहले भी कई बार रोका जा चुका है. इसकी वजह से कई बार अव्यवस्थाएं भी फैल चुकी हैं. ऐसे में अब विधिवत रूप से घोषणा की गई है कि मंदिर में आते समय वस्त्रों का ध्यान रखा जाए.