देहरादून: एएलआईएमसीओ भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर व अन्य कई पदों के लिए भर्तियों की सूचना निकाली है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इस www.alimco.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नीचे जानें एएलआईएमसीओ भर्ती परीक्षा 2023 की आयु सीमा, पात्रता, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और अन्य सभी जानकारियां-
एएलआईएमसीओ की भर्ती की आयु सीमा- इसके लिए अधिकमत आयु पदानुसार 34/40/45 वर्ष निर्धारिक आयु की गिनती एक मई, 2023 के अनुसार की जाएगी. रिजर्व पोस्ट के अभ्यार्थियों को आयु सीमा में छुट नीयमानुसार मिलेगी.
चयन प्रक्रिया- चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया/ इंटरव्यू के तहत की जाएगी. इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले अभ्यार्थियों को कोई टीए/डीए देय नहीं होगा.
पात्रताएं- उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के पदानुसार ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीबीएस/सीए डिग्री और अन्य निर्धारिक पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन की अंतिम तिथि- इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 जून,2023 तक आवेदन कर सकते हैं. संबंधित डॉक्टयूमेंट की स्वप्रमाणित प्रतियों को निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर पोस्ट/कोरियर के अनुसार भेजें.