शारदा नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत, नहाने के लिए घाट गया था नाबालिग

Advertisement

टनकपुर: उत्तराखंड के टनकपुर में एक और हादसा हुआ है. यहां शारदा नदी में डूबने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे का शव जल पुलिस ने नदी पर बने घाट के पास से ही बरामद किया है. पुलिस ने बच्चे के शव परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक, टनकपुर की नई बस्ती कालौनी का आर्यन विश्वकर्मा (12 वर्षीय) पुत्र पोतिराम विश्वकर्मा, दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था. उसी दौरान वह पानी में डूब गया. आर्यन पांचवी क्लास का छात्र था.

नदी में जहां वह डूबा वहां पानी डूबने लायक नहीं था. परिजनो का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे आते थे. हो सकता है उसे नहाते समय मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न पाया हो. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकेदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अभी और करना होगा इंतजार, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर इस दिन तक लगी रोक
Next articleजवानों की सूझ-बूझ से बची राजस्थान से आए युवकों की जान, स्नान करने उतरे थे मेहमान