इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मेगा स्वास्थ्य कैंप में ग्रामीणों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Advertisement

हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के सीएसआर कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा वाहन के अंतर्गत एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन अकोड़ा कलां के प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। इस कैंप में दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, त्वचा रोग, एवं हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का चेकअप व दवाई वितरित की।कार्यक्रम में पधारे अधीक्षक सीएचसी, लक्सर डा. रफ़ी ने बताया कि इंडियन ऑयल की ओर से समय -समय पर विभिन्न जन सरोकार के कार्यक्रम संचालित

किया जाता है। इसी क्रम में रविवार, 23 फरवरी को स्वास्थ्य सेवा वाहन के द्वारा दूरस्थ गांवों के लिए मोबाइल हेल्थ सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डीजीएम सीएसआर पानीपत बिपिन कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करता है। इसी क्रम में इंडियन ऑयल की ओर से ऐसे 10 गांवों के लिए सचल चिकित्सा वाहन का संचालन किया है, जहां से इंडियन ऑयल की पाइपलाइन गुजरती है। रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा ने बताया संस्थान जनपद की जनता हेतु विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का संचालन कर जन स्वास्थ्य के सुधार हेतु कार्य करता आया है। इस मिशन को बढ़ाते हुए जनपद के दूरस्थ 10 ऐसे गावों में मोबाइल हेल्थ वन का संचालन किया जा रहा है। जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु जनता को दूर जाना पड़ता था व परेशान होना पड़ता था। कार्यक्रम को सफल बनाने में यशदीप, शिव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Previous articleसबर सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष, महावीर सिंह त्यागी महासचिव निर्वाचित 
Next articleLMNTRTI की दो दिवसीय बैठक संपन्न – न्यूरोथेरेपी के वैश्विक विस्तार की नई दिशा मंथन