प्रधानमंत्री ने नागपुर में स्मृति मंदिर में दर्शन किए

Advertisement

PIB Delhi प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर में स्मृति मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने डॉ. के बी हेडगेवार और श्री एम एस गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा: “नागपुर में स्मृति मंदिर के दर्शन करना बहुत ही विशेष अनुभव है।

आज की यात्रा को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि यह वर्ष प्रतिपदा को हुई है, जो परम पूज्य डॉक्टर साहब की जयंती भी है।

मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना सम्मान की बात है, जिन्होंने मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।”

Previous articleमहगी कॉपी किताब बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, तीन दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Next articleप्रधानमंत्री ने नवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी