चयनित खिलाड़ियों के जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया 21 से 23 अप्रैल 2025 के मध्य सम्पन्न होगी

Advertisement

हरिद्वार । जिला क्रीडा अधिकारी हरिद्वार, शाबाली गुरुंग ने बताया है कि खेल विभाग हरिद्वार द्वारा मा० मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 14 से 23 वर्ष तक आयु के बालक एवं बालिकाओं की विकास खण्ड, नगर पालिका एवं नगर निगम स्तर पर चयन प्रक्रिया के पश्चात चयनित खिलाड़ियों के जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया में दिनांक 21 अप्रैल 2025 को बास्केटबाल, बैडमिन्टन, जूडो, वालीबॉल दिनांक 22 अप्रैल 2025 को कबड्डी, फुटबाल, ताईक्वांडों, हॉकी तथा 23 अप्रैल 2025 को एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बाक्सिंग, कराटे खेलों में बैट्री एवं स्किल टैस्ट के माध्यम से चयन प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

Previous articleजनपद हरिद्वार में लिव इन रिेलेशनशिप के 9 आवेदन प्राप्त
Next articleऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 18 से