मौसम विभाग:18 अप्रैल को उत्तराखंड के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना

Advertisement

हरिद्वार ।–जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल की शाम से अगले 24 घंटों में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि/तूफान (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक) के साथ तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि आगामी 24 घंटे यात्राएं करने में सावधानी बरतें तथा बहुत ज़्यादा आवश्यक होने पर ही यात्रा करें या अनावश्यक यात्रा से बचें, आपदा के दृष्टिगत ख़तरनाक पेड़ों के आसपास ना रुकें। उन्होंने सभी से विशेष सावधानी बरतने की विशेष अपील की।

Previous articleदेवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली सीआरएस से मंजूरी, स्पीड ट्रायल सफल
Next articleचमोली जिले में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना