संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे एचआरडीए उपाध्यक्ष

Advertisement

हरिद्वार। बृहष्पतिवार को प्रैस क्लब द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह शामिल होंगे और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। प्रैस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी एवं महासचिव दीपक मिश्रा ने जानकारी बताया कि संवाद कार्यक्रम में एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह योजनाओं की जानकारी देने के साथ पत्रकारों के सवालों के जवाब भी देंगे। प्रैस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि शहर के विकास और सौंदर्यकरण के साथ खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने में भी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

Previous articleधामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
Next articleजलस्रोत और नदियों के संवर्द्धन के बड़े प्रोजेक्ट्स भी किए जाएं शुरू: मुख्य सचिव