मांगों को लेकर एंकर पैनासोनिक के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी

Advertisement

हरिद्वार। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एंकर पैनासोनिक के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी रहा। वहीं ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) के प्रदेश महासचिव, उत्तराखंड पीयूष चौहान धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ऐसा नहीं होने पर कर्मचारियों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया।
पियुष चौहान ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एंकर पैनासोनिक कंपनी प्रबंधन से बात करने का प्रयास कर रहे हैं। किंतु लाख प्रयासों के बावजूद भी श्रमिकों की बात नहीं सुनी जा रही है। श्रमिकों के आह्वान पर वें धरना स्थल पर पहुंचे और श्रमिकों से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया। उन्होंने श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगे कंपनी प्रबंधन को स्वीकार करनी होगी। वहीं सिडकुल क्षेत्र में लगातार कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों की मांग को स्वीकार नहीं करता है तो कंपनी के द्वारा किए गए इस शोषण के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना कंपनी के गेट के बाहर ही दिया जाएगा। उन्होंने कंपनी के प्रबंधन से भी आग्रह किया कि अपने इतने पुराने कर्मचारियों की अनदेखी न करें तथा इस मसले को बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने श्रम परिवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित एवं सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज से भी वार्ता करके इस मामले का हल निकालने में कर्मचारियों की सहायता करने का आग्रह किया।

Previous articleडाक्टरेट की उपाधि हासिल कर मीनू चौधरी ने लहराया सफलता का परचम, परिवार में हर्ष व्याप्त
Next articleगंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले