कार्य बहिष्कार पर उतरे प्रदेश के 22 हजार उपनल कर्मचारी

Advertisement

देहरादून: अपनी मांग को लेकर प्रदेश भर के उपनल कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर गए हैं. इसकेेे बाद अब राज्य सरकार के लिए इनको मनाना एक चुनौती बन गया है.

प्रदेश के 22 हजार से अधिक उपनल कर्मचारी आज सोमवार से कार्यबहिष्कार कर रहे हैं. एक समान मानदेय और समायोजन की मांग को लेकर प्रदेश के उपनल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है.

स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों के कर्मचारी इस कार्यबहिष्कार में शामिल हो रहे हैं. कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर पड़ेगा.

गौरतलब है कि उपनल कर्मचारी महासंघ ने 22 और 23 फरवरी को प्रदेशभर में कार्यबहिष्कार का एलान किया है। उपनल महासंघ के प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा उपनल कर्मचारियों को नियमित करने और समान कार्य के लिए समान वेतन का आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन अब तक इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleआग की चपेट में आया स्कूल, सामान जलकर खाक, देखें वीडियो
Next articleदेहरादून: इन राज्यों से आने वाले लोगों को करवाना होगा कोरोना टेस्ट, DM ने दिए आदेश