होली कार्यक्रम में जमकर थिरके कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

Advertisement

राज्य में चारों तरफ होली पर्व की धूम है , आपको बता दें आज हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में होली मिलन का आयोजन किया | इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत हल्द्वानी शहर के तमाम छोटे बड़े अधिकारी पहुंचे। कार्यक्रम में कमिश्नर दीपक रावत होली के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए।

इस कार्यक्रम के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पूरी तरह से होली के रंग में नजर आए कमिश्नर दीपक रावत ने सभी लोगों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बात करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने सभी लोगो को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली रंगो और ख़ुशी का त्यौहार है.

उन्होने लोगों को होली को आर्गेनिक तरीके से मानने और हार्मफुल केमिकल्स से दूर रहने की सलाह दी , साथ ही उन्होने होली के दौरान होने वाले हादसों पर बात करते हुए ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसे लोगों पर जरुरी करवाई की जाएगी | वहीं आगामी चुनावों पर बात करते हुए उन्होने लोगों से अपील की सभी लोग चुनाव में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: होली के दिन गंगा में डूबने से दो पर्यटकों की मौत
Next articleभाजपा मुख्यालय मे धूम धाम से मनाया गया होली का उत्सव, सीएम ने दिव्यांग जनों के साथ खेली होली