ऋषिकेश: 5 वर्षों से घर से गायब बुजुर्ग महिला को आखिरकार ऋषिकेश और कुंभ पुलिस ने संयुक्त रूप से खोज निकाला। जिसके बाद बुधवार सुबह पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं परिजनों ने पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया किया है।
बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी की बेटी उमा उपाध्याय बताती हैं कि उनकी मां 17 अगस्त 2016 को घर से सुबह बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें ढूंढने के लिए कई शहरों में चक्कर काटे लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।
उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। अब हालात यह थे कि उनका परिवार उन्हें वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुका था। लेकिन मंगलवार सुबह जब पुलिस का फोन आया तो उनकी जान में जान आई।

5 साल बाद अपने परिजनों से मिली कृष्णा देवी बताती हैं कि 2016 में उनकी छोटी बेटी का हृदय गति रुक जाने के कारण देहांत हो गया था। इसके बाद उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि घर से जाने के बाद वह नासिक, अयोध्या, इलाहाबाद, बनारस, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंची।
उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन सालों से ऋषिकेश में थी और दान के पैसों से अपना जीवन व्यतीत कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने चार धामों की भी यात्रा पूरी की। वे कहती हैं कि उन्हें घर की याद तो आती थी लेकिन अगर वे घर चली जाती तो धामों के दर्शन नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि अब उनकी अंतिम इच्छा बाबा अमरनाथ के दर्शन करने की है।
बता दें कि कुंभ को देखते हुए बीती जनवरी को ऋषिकेश पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट में रह रहे सभी लोगों का सत्यापन किया गया था। इसी दौरान पता चला की बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद, उम्र 72, निवासी जिला सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। जो पिछले लगभग 3 से 4 सालों से ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट रेन बसेरा में रह रही है।
इसकी जानकारी जब उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली, तो उन्होंने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें महिला के ऋषिकेश में होने की जानकारी दी। इसके बाद बुजुर्ग महिला के परिजन ऋषिकेश पहुंचे। जहां ऋषिकेश पुलिस ने महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
इस दौरान पुलिस द्वारा परिजनों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।