देहरादून: उत्तराखंड में कोविड के कारण लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं. अब यह संक्रमण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादा भयानक रूप दिखा रहा है. इसी चिंता को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत विचलित होते हुए कैमरे के सामने रो पड़े.
उत्तराखंड के गांव में महामारी के कारण बढ़ रही मौतों पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत खुद को संभाल नहीं पाए और वह भावुक होकर रोने लग गए. उन्होंने बताया कि हर रोज किसी ना किसी परिचित के मरने की सूचना मिल रही है.
उन्होंने कहा कि शहरों में तो फिर भी लोग खुद को संभाल लेंगे लेकिन पहाड़ों में हालत भयावह हो रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने बद्री केदार से इस महामारी में लोगों की रक्षा करने की प्रार्थना की है.
ऐसे में अब सोचने वाली बात यह है कि जब शासन के सबसे कद्दावर मंत्री भी पहाड़ों में हो रही मौतों से विचलित हो रहे हैं, तो फिर पहाड़ों में रहने वाले लोग जो अपने परिजनों को खो रहे हैं, उनकी क्या हालत हो रही होगी. इसलिए जरूरी है कि प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के गावों में टेस्टिंग, दवाइयां और डॉक्टरों की उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए.