सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, क्यों हटे ओम प्रकाश?

Advertisement

देहरादून: नए मुख्यमंत्री ने कमान संभालते ही उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश को पद से हटा दिया है. जिसके बाद अब प्रदेश की कमान IAS सुखबीर सिंह संधू को दी गई है. बेलगाम अफसरशाही पर नकेल कसने के लिए यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

मुख्य सचिव एसएस संधू का तैनाती पत्र

बता दें कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश लगातार कुछ ना कुछ विवादों में आते रहते थे. इसके साथ ही विधायकों और मंत्रियों कि अभी शिकायत थी कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई है. जिसमें कहीं ना कहीं पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश की बड़ी भूमिका थी. वही पुष्कर सिंह धामी ने ओम प्रकाश को हटाकर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि वे 6 महीने के लिए बड़े फैसले लेने के लिए आए हैं.

नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री बड़े फैसले ले सकते हैं. राज्य में इस बड़े फेरबदल के बाद अफसरशाही में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नौकरशाहों के तबादले होंगे.

कौन हैं संधू? 

संधू 1988 बैच के आई IAS अफसर हैं और फिलहाल NHAI के चेयरमैन के पद पर काबिज थे. 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था.

कौन थे ओम प्रकाश?

1987 बैच के आईएएस ओमप्रकाश उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं, जो राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कार्यरत रहे हैं. बता दें कि 30 जुलाई 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओमप्रकाश को मुख्य सचिव नियुक्त किया था. इसी साल  10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद तीरथ सिंह रावत के कमान संभालने के बाद भी ओमप्रकाश मुख सचिव पद पर बने रहे. लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के दूसरे दिन ही ओमप्रकाश की विदाई हो गई.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकैबिनेट के 7 बड़े फैसले: युवाओं और अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबरी
Next articleऋषिकेश: विजय सिंह पंवार बने आप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य