खटीमा: दो दिवसीय भ्रमण के दौरान सीएम धामी पहुंचे भारामल बाबा मंदिर

Advertisement

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने मंदिर परिसर में जलाभिषेक कर प्रदेश के अमन सुख व चहुमुंखी विकास के लिए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत भारामल बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित किया।

इस दौरान सीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों को कराने के निर्देश दिए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मन्दिर में प्रसाद ग्रहण करने के बाद बागेश्वर के लिए रवाना हुए।

इस दौरान सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, डीएफओ संदीप कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर माननीय मुख्यमंत्री राजू बिष्ट, जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद जोशी, विनोद धामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleभाजपा नेता सुबोध राकेश ने पार्टी छोड़, थामा बसपा का दामन
Next articleऋषिकेश: 15 सालों में नहीं हुआ कोई विकास कार्य, अब आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है जनता : आप प्रभारी