अब शाम छह बजे तक कर सकेंगे मतदान

Advertisement

देहरादून : निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा कर शाम छह बजे कर दिया है। अब शाम छह बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इससे उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत अधिक होगा।
राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव में दूरस्थ व सीमांत क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मदतान का समय शाम पांच बजे के बजाय छह बजे कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने देहरादून में पत्रकारों से वर्ता करते हुए कहा कि मतदान के लिए एक घण्टा बढ़ाया गया है। कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आपदा प्रबंधन को जिम्मेदारी दी गई है।

Previous articleहरीश रावत समर्थकों व प्रीतम समर्थकों में हुई जोरदार मारपीट
Next articleमुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों हेतु प्रदान की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति