मुख्यमंत्री धामी करेंगे छात्रों को निःशुल्क टेब वितरित

Advertisement

देहरादून: नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को देहरादून में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के छात्रों को निःशुल्क मोबाईल टैबलेट वितरण योजना की शुरुआत करेंगे। सांकेतिक रूप से सीएम द्वारा टेब वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून में ही किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश के 2.75 लाख छात्रों को टेब वितरित किये जाने हैं।

यह कार्यक्रम सभी विधानसभा क्षेत्रों के विद्यालयों में आयोजित होगा। जिसके चलते मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को क्षेत्र के विधायकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिये।

बैठक में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विधायक सुरेश राठौर, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, एस.ए मुरूगेशन, एच.सी. सेमवाल, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून वी.आर. राजेश कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, महानिदेशक शिक्षा वंशीधर तिवारी, महानिदेशक स्वास्थ्य श्रीमती तृप्ति बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने राज्यवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कि कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
Next articleकनिष्ठ अभियंताओं ने किया सचिवालय कूच, टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन