सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर दिल्ली दौरे में, वरिष्ठ नेताओं से हो सकती है मुलाकात

Advertisement

देहरादून : मतगणना से पहले एक बार फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान के बाद 10 मार्च को मतगणना से पहले यह उनका दिल्ली का दूसरा दौरा है। वह मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी 17 फरवरी को दिल्ली गए थे।

पिछली बार जहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की थी। वहीं आज यानी बुधवार को उनका भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम बताया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मेल मुलाकातों का दौर भी जारी है। अभी तक धामी खुद भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत कई नेताओं से मिल चुके हैं।

Previous articleबीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर कसा तंज
Next articleपूर्व सीएम हरीश रावत का पलटवार,कहा-कर्म भारतीय जनता पार्टी के खराब थे, भ्रम उनका टूटेगा