ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर पिघलने से धौली नदी उफान पर

Advertisement

देहरादून: मंगलवार सुबह ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर पिघलने से धौली नदी उफान पर आ गई। एनटीपीसी ने सायरन बजाकर घाटी में मौजूद लोगों को सचेत किया।

एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी नवजोत कौर ने बताया कि, सुबह लगभग 6:30 बजे नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ने पर अर्ली अलार्म सिस्टम बजाया गया। इससे परियोजना स्थल के आसपास मौजूद कर्मचारी और ग्रामीण सुरक्षित स्थानों मे पहुंच गए। पानी बढ़ने से परियोजना के काम में बाधा पहुंची है। अब नदी के बहाव की दिशा बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड़ परियोजना की ठेकेदार कंपनी ऋत्विक के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश डिमरी ने बताया कि बैराज साइट में काम के दौरान आरपार आने जाने को एक अस्थाई कलवर्ट बनाया गया था, जो धौली नदी के बहाव की चपेट में आकर बह गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: कनक धनाई ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर लगाया सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग
Next articleहेमकुंड रोपवे निर्माण का ठेका पाने के लिए चार कंपनियों का फर्जीवाड़ा, पेश की फर्जी बैंक गारन्टी