उत्तराखंड: नहीं रहे प्रसिद्ध गायक और कलाकार नवीन सेमवाल, पूरे राज्य में शोक की लहर

Advertisement

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के प्रतिभावान कलाकार नवीन सेमवाल का आज सुबह निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. आज मंगलवार को अचानक उनका निधन हो गया. इस खबर के बाद से उत्तराखंड फिल्म जगत के साथ-साथ पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. उत्तराखंड की जनता ने अपने एक प्रिय कलाकार को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है.

जानकारी के अनुसार नवीन सेमवाल की शुरुआती तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उनके निवास स्थान रुद्रप्रयाग में स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत में सुधार ना देखते हुए उन्हें देहरादून के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


‘मेरी बामणी..’ जैसे गीतों में उनके अभिनय के साथ- साथ उनकी गायकी को भी खूब सराहना मिली. बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवीन सेमवाल ने कई हास्य फिल्मों के जरिए लोगों को खूब हंसाया. उन्होंने व्यंग्य के जरिए कई मुद्दों पर समाज को संदेश देने का भी काम किया.

कौन हैं नवीन सेमवाल?


नवीन सेमवाल रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ ब्लॉक के खाट गांव के रहने वाले थे. उनके पिता स्वर्गीय मुरलीधर सेमवाल एक नामी ज्योतिषाचार्य हुआ करते थे. नवीन सेमवाल तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर के थे. वह अपने परिवार में दो भाइयों और माता के साथ रहते थे. नवीन सेमवाल की पत्नी एक आंगबाड़ी कार्यकत्री हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी है, उनका सबसे बड़ा बेटा 14 साल का है.

बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड ने युवा प्रतिभावान गुंजन डंगवाल को एक सड़क हादसे में खो दिया था 42 वर्षीय नवीन सेमवाल के असामयिक निधन से उत्तराखंड फिल्म जगत में शोक की लहर है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश: लाखों रुपए से बने शौचालय पर लटके ताले, स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आना चुनौती
Next articleग्रामीण दो किमी की दूरी से पानी ढोकर रहे रोजमर्रा के काम