कृष्ण जन्माष्टमी 2022: जाने कब लें जन्माष्टमी का व्रत, ऐसे मिलेगी कन्हैया की कृपा

Advertisement

देहरादून: भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस बार जन्माष्टमी 18 अगस्त, गुरुवार को पड़ रही है. हालांकि जन्माष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा, इसके लेकर पंचाग में दो तिथियों का जिक्र किया गया है. इस साल 2022 में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 2 दिन है. इस बार अष्टमी तिथि का आरंभ 18 अगस्त को रात्रि में हो रहा है.

पंचांग के अनुसार 18 अगस्त 2022 गुरुवार रात 09 बजकर 21 मिनट से अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी. 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10 बजकर 50 मिनट पर अष्टमी तिथि का समापन होगा. कृष्ण का जन्म रात में हुआ था इस कारण कई लोग 18 अगस्त को व्रत रख कान्हा का जन्मोत्सव मनाएंगे. गृहस्थजन 18 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं. वहीं उदया तिथि अनुसार वैष्णव संप्रदाय यानी कि साधु संत 19 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव मनाएंगे.

आचार्यों का क्या है मत?

ऋषिकेश निवासी आचार्य आशीष नौटियाल बताते हैं कि हर बार जन्माष्टमी की तिथि 2 दिन पड़ती है, लेकिन व्रत पहले दिन ही लिया जाता है, इसलिए व्रत को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका ना करें. व्रत अष्टमी के शुरू होने वाले दिन किया जाता है और अगले दिन उत्सव मनाया जाता है.

जन्माष्टमी का पर्व क्यों मनाया जाता है?

कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को द्वापर युग में कंस के अत्याचार से लोगों की रक्षा करने हेतु भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजोशीमठ का भूगर्भीय सर्वेक्षण कार्य हुआ शुरू
Next articleमहिला ने नदी में लगाई छलांग, हुई लापता