27 मई को कोटद्वार में रिलीज होगी गढ़वाली फ़िल्म खैरी का दिन

Advertisement

कोटद्वार : महेश्वरी फिल्मस की ओर से बनाई गई गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन आगामी 27 मई को कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित केप्राइट सिनेमा हॉल में रिलीज की जायेगी। यह बात फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी है।

कोटद्वार में फ़िल्म प्रमोशन के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन पारिवारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक घटनाक्रम पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, उत्तरकाशी, मसूरी, चोपता व देहरादून में की गई है। फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता राजेश मालगुड़ी व गीता उनियाल ने निभाई है। जबकि पूजा काला, रोशन उपाध्याय, बसंत घिल्डियाल, पुरूषोत्तम, रमेश रावत, रविन्द्र चौहान, शिवांगी नेगी, गीता भण्डारी के अलावा बाल कलाकार गरिमा बलोदी, प्रज्जवल और आयुश ममगांई ने भी फिल्म में अभिनय किया है । फिल्म में मुश्किलों के बाद गढ़वाली परिवेश के परिवार के संघर्ष को फिल्माया गया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleलाटू धाम वांण पहुंची विश्वनाथ जगदीशिला डोली, भक्तों नें मनौती मांगी
Next articleचार धाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों की ली बैठक