UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने किए इन परीक्षा के परिणाम जारी, इस लिंक पर जाकर करें चेक

Advertisement

देहरादून: न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने इस परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार इस psc.uk.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजर्ट की मेरिट लिस्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं.

आपकों बता दें कि यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स 2023 उत्तराखंड के 13 जिलों में 30 अप्रैल को आयोजिक की गई थी. इसकी उत्तर कुंजी पांच मई को जारी की गई थी. इसमें कुल 209 उम्मीदवारों के रोल नंबर मेरिट लिस्ट में सूचीबद्ध हैं जिन्हें शॉर्ट लिस्ट किया गया है. ये ही इसके लिए योग्य हैं.

मुख्य परीक्षा

इस परीक्षा के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 23 से 26 अगस्त तक होने वाली है. भर्ती अभियान का उद्देश्य सिविल जज के पद के लिए कुल 16 रिक्तियों को भरना है.

इन चरणों में करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार के यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर लॉग इन करना है.
  • होम पेज पर परिणाम पर क्लिक करें.
  • अब उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा-2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • यूकेपीएससी सिविल जज 2023 प्रारंभिक परिणाम अब दिख जाएंगे.
  • विविरण चेक करें और अपने डिवाइस पर भविष्य के लिए सेव कर लें.
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहल्द्वानी: आधी रात बीच सड़क पर खून से लथ-पथ मिले दो छात्र, एक की मौत
Next articleबड़ी खबर: CM धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप