Advertisement
देहरादून: राज्य में नकल प्रभावित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के मैरिट में शामिल अंतिम नौ युवाओं के दस्तावेज सत्यापन पर रोक लगा दी गई है. यह रोक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लगाई गई है. आयोग ने 15 नवंबर यानी आज इन युवाओं को दोबारा प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था. लेकिन, बेरोजगारों की आपत्ति के बाद आयोन ने इसे रद्द कर दिया है. इसके लिए नई तिथि की सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी.
चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि इस प्रकरण में आयोग सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने जा रहा है. तब तक प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन पर रोक लगाई गई है.
आपको बता दें कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की और ज्ञापन के साथ एसआईटी रिपोर्ट भी सौंपी है.