12वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, UKSSSC ने खोली 272 पदों पर भर्तियां

Advertisement

देहरादून: यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने चीफ कांस्टेबल (Chief Constable) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नियुक्तियां, पुलिस टेलीकाॅम डिपार्टमेंट (Police Telecom Department) के तहत की जाएगी. कुल, 272 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी, 2022 है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा.


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 10 जनवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2022

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चीफ कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भौतिकी, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. वहीं अभ्ययर्थी आयु सीमा से जुड़ी जानकारी भी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article‘अबकी बार 60 पार’ की अपील पर लगेगी जनता की मोहर: निशंक
Next articleमकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर किया था असुरों का वध