शिक्षक की क्रूरता: पीट-पीटकर तोड़ डाला छात्र का हाथ, मां ने लगाई न्याय की गुहार

Advertisement

पौड़ी: स्कूलों में शिक्षक द्वारा छात्र को प्रताड़ित करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब दोबारा टीचर का हैवानित भरा रूप सामने आया है. पौड़ी जिले में एक बौखलाए सरकारी शिक्षक ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र को इतना मारा की उसका हाथ टूट गया.

मामला जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा का है. जहां भूपेंद्र थपलियाल नाम के शिक्षक ने मासूम छात्र का हाथ इसलिए तोड़ डाला कि एक लावारिस कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया था. वहीं मासूम छात्र को इसका कसूरवार मानकर शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा की छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई.

आपको बता दें कि आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं प्रारंभ हैं. इस बात को लेकर परिजनों में चिंता बनी हुई है कि छात्र अब परीक्षा में कैसे बैठेगा? छात्र के हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है. वहीं छात्र के परिजन लगातार शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ताकि मासूम छात्रों पर अत्याचार न हो.

दूसरी ओर इस प्रकरण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है. खंड शिक्षा अधिकारी को पांच दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है. इस गंभीर प्रकरण पर शिक्षक की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुनि की रेती पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, स्पा सेंटरों पर लगा दिया लाखों का जुर्माना
Next articleहरिद्वार: पुलिस डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप, दो दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज