कुत्तों को ख़ौफ़नाक तरीक़े से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

काशीपुर: शहर के कुंडा थाना क्षेत्र में पालतू कुत्ते को गोली मारने और मादा कुत्ते पर अपनी गाड़ी चढ़ाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्तकर लाइसेंसी रद्ध करने को करने की कवायद भी शुरुकर दी है. एसपी काशीपुर ने आज अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया है.

आपको बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्तोरा करनपुर थाना कंडा निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने थाना कुंडा में तहरीर दी थी. इसमें बताया गया कि उसके पालतू कुत्ते को करनपुर कुंडा निवासी जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह ने क्रूरता पूर्वक अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. इतना ही नहीं गोली मार कर उसने अपनी कार से मादा कुत्ते को भी कुचल दिया जिससे उसकी भी जान चली गई. इस पूरे मामले की तहरीर बूटा सिंह ने बीती 20 फरवरी को कुंडा पुलिस को दी थी.

आज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है. आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र को भरतपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि उसकी कार व उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है और उसके लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए डीएम को लिखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार: पुलिस डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप, दो दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Next articleऋषिकेश: Jio ने लॉच की 5जी सर्विसेज, इन 6 शहरों को मिलेगा फायदा