रुड़की: दो पक्षों के बीच इस बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, जमकर हुई गोलियों की बौछार

Advertisement

रुड़की: मंगलौर में खेत में पानी देने को लेकर विवाद इतना ज्यादा हो गया कि देखते ही देखते यह खूनी संघर्ष में बदल गया. इतना ही नहीं यहां तीन राउंड फायरिंग भी की गई जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस विवाद में दोनों पक्षों के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

यह पूरी घटना मंगलवार सुबह की है. यहां लगभग साढ़े नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव में रजवाहे से खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में भिडंत हो गई. यह भिडंत देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. इस दौरान दो से तीन राउंड फायरिंग भी की गई. जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इस घटना के बाद गांव में शांति के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि खूनी संघर्ष में एक पक्ष के प्रियंकू, रमन और धर्मपाल घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के सिदकपाल घायल हुए हैं. प्रियंकू और रमन को हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच में लगी हुई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचारधाम यात्रा: ऋषिकेश को नहीं मिल रहा बजट, मेयर अनिता ममगाईं ने अपनी ही सरकार से लगाई गुहार
Next articleUK में बर्फबारी व हिमस्खलन के चलते अलर्ट, इस जिले में ट्रेकिंग पर लगाई गई पाबंदी