ऋषिकेश: नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने किया था नेशनल हाईवे जाम, पुलिस ने की FIR

Advertisement

ऋषिकेश: एक महिला को न्याय दिलाने के लिए बीते 8 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए नेशनल हाईवे को कुछ समय के लिए जाम किया गया था. लेकिन जब पुलिस मुकदमा लिखने के लिए तैयार हो गई, उसके बाद ग्रामीणों द्वारा हाईवे को खोल दिया गया. लेकिन अब ऋषिकेश पुलिस ने घेराव करने और हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है. तीन लोगों को नामजद करते हुए 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से ऋषिकेश ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

दरअसल गुमानीवाला गुर्जर प्लाट निवासी भाजपा की पूर्व नेत्री उषा चौहान से मारपीट का आरोप लगा था. इसके तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों के श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव करने और राजमार्ग को जाम करने पर केस दर्ज कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की थी.

पूरा मामला

श्यामपुर श्रेत्र की पूर्व भाजपा नेत्री उषा चौहान ने आरोप लगाया था कि उनके बगल में रहने वाला एक परिवार नशे का धंधा करता है. परिवार के द्वारा कच्ची शराब से लेकर स्मैक तक की ब्रकी की जाता है. इस मामले में उन्होंने बहुत दफा पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस बात से खफा होकर पूरे परिवार ने उनके ऊपर लाठी-डंडों की बरसात कर दी. इस हमले में उन्हें काफी चोट लग गई थी.

इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और अपना मेडिकल कराया. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता उषा चौहान की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे नाराज ग्रामीणों ने श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया.

इस पूरे केस के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी, संजय सिलस्वाल और चंद्र भूषण शर्मा के खिलाफ नामजद और मौके पर मौजूद लगभग 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल घटना के वीडियो फुटेज की जांच कर और भी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड: BJP अध्यक्ष का बड़ा दावा, इस बार कांग्रेस पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका
Next articleबड़ी खबर: पहाड़ों की सेहत बिगाड़ रहा दिल्ली का प्रदूषण, विशेषज्ञों ने जताई चिंता, कहा- इससे उभरने के लिए सभी को साथ आने की जरूरत