उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा के इस नेता ने लगाए बड़े आरोप

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बेटे (सौतेले) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना बारादरी में भाजपा युवा मोर्च के जिला मीडिया प्रभारी सूरज राठौर द्वारा भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के बेटे धर्मेंद्र राठौर उर्फ रिंकू सहित चार नामजद और 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इन पर धमकी देने, बलवे की कोशिश और शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस ने सूरज राठौर की तहरीर पर मंगलवार को सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पप्पू गिरधारी उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति हैं. भाजयुमो के मीडिया प्रभारी सूरज राठौर ने उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनके आरोप है कि मतदान वाले दिन 11 मई को वह पंडित दीनानाथ इंटर कॉलेज के सामने पार्क में अकेला बैठे थे. उसी वक्त पप्पू गिरधारी का बेटा धर्मेंद्र राठौर अपने साथी अनिल, समर सिंह, रिंकू और 5-6 अज्ञात लोगों के साथ उनके पास आ गया. उसने उनके साथ गालीगलौच की और उन्हें वहां से जाने को कहा. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो वे उनपर हमला करने लगे.

सूरज राठौर द्वारा लगाए गए आरोप

सूरज राठौर ने आरोप लगाए हैं कि धर्मेंद्र राठौर ने उन्हें बरेली छोड़कर भाग जाने और जान से मारने की धमकी दी है. विवाद बढ़ते देख वहां मौजूद लोगों ने किसी प्रकार से आरोपियों को रोका और वहां से भगा दिया.

इस घटना के बाद उन्हें लगातार धमकी देकर डराने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सूरज ने यह भी बताया था कि यदि आगे उनपर या उनके परिवार पर किसी भी प्रकार का कोई हमला होता है तो उसका दोषी धर्मेंद्र राठौर और उसके साथी को ही आरोपी माना जाए.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इससे पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उन पर मुकदमा दर्ज हो चुका है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तर भारत के एकमात्र कार्तिकेय मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा, सतपाल महाराज ने किया दक्षिण भारत से आए गुरुजनों का स्वागत
Next articleऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना, जानें कौन लोग नहीं कर पायेंगे दर्शन ?